डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:०२ रेलगाडियों म बढाये गये डिब्बें

( 6914 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 19 04:06

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:०२ रेलगाडियों म बढाये गये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु ०२ रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।  

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः-

गाडी संख्या १४७१७/१४७१८, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक १७.०६.१९ से २८.०६.१९ तक एवं हरिद्वार से दिनांक १८.०६.१९ से २९.०६.१९ तक ०१ द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः श्रीडगरगढ, सादुलपुर, हिसार, रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अम्बाला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२४७८/२२४७७, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में दिनांक १२.०६.१९ से ३०.०६.१९ तक ०१ साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में साधरण श्रेणी का ०२ डिब्बें अधिक उपलब्ध हो पायेगें।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.