मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर १८ को

( 4002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 19 04:06

मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर १८ को

चित्तौडगढ । जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला ने बताया कि १८ जून २०१९ मंगलवार को प्रातः ११.०० बजे से सांय ०४.०० बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, आरएसएलडीसी एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर ऐ.के.सी. कॉलेज, नर्बदा नगर, चामटीखेडा मेन रोड, सेतु मार्ग में आयोजित किया जायेगा।

    इस शिविर में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवी पास से स्नातक या अधिक पास है, सिक्योरिटी गार्डस (आयु २० से ४० वर्ष)/ सहायक (आयु १८ से २८ वर्ष)/ प्रेससशॉप/मोल्ंडग ऑपरेटर (आयु १८ से ३० वर्ष)/ वेल्डर (आयु १८ से ४० वर्ष)/ क्वालिटी इंस्पेक्टर्स केवल महिलाओं के लिए (आयु १८ से ३० वर्ष)/ पेकेजर्स केवल महिलाओं के लिए (आयु १८ से २५ वर्ष) है।

    शिविर में निजी क्षैत्र के नियोक्ता चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर एवं गौर इण्डस्ट्रियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद द्वारा इच्छुक एवं योग्य आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान अपने यहा उपलब्ध प्रशिक्षण की जानकारी एवं इच्छुक एवं योग्य आशार्थियों का आवेदन पत्र भी तैयार करायेगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.