‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ प्रशिक्षण शिविर”

( 20680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jun, 19 05:06

‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ प्रशिक्षण शिविर”

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं रोटरी क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में आचार्या अनिता जी पालीवाल, जिला योग प्रचारिका पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर के तहत आमजन में योग से निरोग होने की मानसिकता जागृत करने एवं 21 जून को एक साथ एकरूपता से योग करने के संदेश देने हेतू योग शिविर का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर, नाइयों की तलाई चौक, उदयपुर में 11जून से 15 जून  2019 तक प्रारम्‍भ किया जायेगा ।

शिविर संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया की पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर में प्रतिदिनप्रातः कालीन सत्र (6.00 से 7.00) मे योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया जाएगा एवं सांयकालीन सत्र में आरोग्य सभा का आयोजन भी किया जावेगा। जिसमें विविध आसन, प्राणायाम के साथ साथ रोगानुसार योग, जड़ी बुटी की पहचान एवं प्रयोग, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर एवं स्वदेशी के संबंध विशेषज्ञों के सत्र आयोजन किये जायेगें।

शिविर में विश्वकर्मा मंदिर व्यवस्था मंडल संस्था, श्री विश्वकर्मा मंदिर महिला जागृति संस्था, विश्वकर्मा नवयुवक मंडल एवं मुख्य सहयोग रोटरी क्लब रॉयल का रहेगा साथ ही नरेश चंद्र पालीवाल,योग विस्तारक अशोक कुमार कनेरिया, विनोद रेगर, प्रीति सुमेरिया, गिरिराज पालीवाल उदयपुर प्रांत मिडिया प्रभारी भी सक्रीय सेवायें देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.