इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश प्रारंभ

( 17031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jun, 19 04:06

इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश प्रारंभ

उदयपुर |  प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान सरकार ने पॉलीटेक्निक तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी है। दसवीं पास विद्यार्थी प्रथम वर्ष में एवं बारहवीं (विज्ञान-गणित) अथवा दो वर्षीय आई.टी.आई. सीधे द्वितीय वर्ष(सेकण्ड इयर)   में लेटरल एन्ट्री द्वारा प्रवेश ले सकेंगे।

प्रथम वर्ष में प्रवेश आवेदन  अन्तिम तिथि तीन  जुलाई  तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) में  आवेदन अन्तिम तिथि उनतीस जून है।

विद्या भवन पॉलीटेक्निक,उदयपुर के प्राचार्य डा. अनिल मेहता ने बताया कि राज्य के डेढ़ सौ विभिन्न पॉलीटेक्निकों में सिविल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस,मेकेनिकल, ऑटोमोबाइल इत्यादि उन्नीस विषयों में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पश्चात् रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अच्छे अवसर उपलब्ध होते हैं।

मेहता ने बताया कि दसवीं के पश्चात् तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा है को बारहवीं विज्ञान- गणित के समकक्ष मान्यता है, साथ ही चार  वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री के सीधे  द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिये सीटें आरक्षित रहती है। वहीं बारहवीं विज्ञान-गणित अथवा दो वर्षीय आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेकर दो वर्ष में डिप्लोमा इंजीनियर बन सकते हैं।

मेहता ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये विद्यार्थी निदेशालय की वेबसाइटwww.dte.rajasthan.gov.in देख सकते हैं अथवा विद्या भवन पॉलीटेक्निक के  केरियर सलाह केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.