टीम उद्गम के 70 कलाकारों ने नाट्य मंचन से समझाए जीवन मूल्य

( 11655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 19 09:06

टीम उद्गम के 70 कलाकारों ने नाट्य मंचन से समझाए जीवन मूल्य

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की और से चल रहे महेश नवमी महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों के तहत रविवार को सुखाडिया रंगमंच सभागार मे ऐसेप एकेडमिक फाउंडेशन की टीम उद्गम की और से जीवन मूल्यो को तराशने के लिए नीव: आधार जीवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

टीम उद्गम के सुनील लड्ढ़ा के नेतृत्व मे 6 साल के बच्चो से लेकर 45 साल तक के 70  युवाओं की टीम ने जीवन मूल्यो, पब्जी गेम के एडीक्शन से जीवन मे होने वाले खतरे, तिरस्कार होने पर उसमे पाॅजिटीव बातों को जीवन मे उतारने, वर्तमान मे बढती टेक्नोलाॅजी के गुलाम ना बन कर उसका सही उपयोग करने, पुलवामा मे शहीद हुए एक मैजर की नन्ही बेटी द्वारा देश सेना के लिए फौज मे भर्ती होेने, संत तुकाराम, संत गंगाराम के जीवन आदर्श, जन सहयोग से शिक्षा का मंदिर बनारस युनिवर्सिटी की स्थापना जैसे अनेक नाट्य मंचन कर लोगो को कई प्रकार के सामाजिक संदेश दिये। 

प्रतिभावान बच्चों को किया पुरस्कृत

नींव कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कचौरिया ने बताया कि कार्यक्रम मे समारोह अध्यक्ष के रूप मे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त लक्ष्मीलाल मंत्री,मुख्य अतिथि जानकीलाल मुंदडा, विशिष्ठ अतिथि गजेन्द्र सोमानी, मधुसूदन झँवर सहित सैंकड़ो समाजजनों ने शिरकत की। इस दौरान समाज के 80 प्रतिभावान बच्चों को सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी बसंत काबरा के द्वारा उपलब्ध पुरस्कार से ट्रस्ट एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

सुबह हुई खेलकूद प्रतियोगिता

महेश नवमी कार्यक्रमो के तहत रविवार सुबह माहेश्वरी भवन मे बच्चों एवं महिलाओं के विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता मे 50 मीटर, मैंढ़क रेस, तीन टांग, रिले रेस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें वैभव देवपुरा, जिनिशा मुंदडा, मन्जू मुंदडा प्रथम एवं दिव्यांशी तोषनिवाल, अनिता दरक, गर्विता लावटी द्वितीय रहे। विजेताओं को यशोदा काबरा एवं दिनेश काबरा ने पुरस्कृत किया।

सांस्कृतिक संध्या मे किरण माहेश्वरी करेंगी शिरकत

संगठन के अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि महेश नवमी कार्यक्रमों के तहत समाज के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी करेंगी, इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी नारायण लाल असावा, मुख्य अतिथि राधेश्याम तोषनीवाल, सी.ए.आर.एन. कोगटा शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक संध्या से पूर्व सुखाडिया रंगमंच पर ही समाज के बच्चों एवं युवाओं के लिए दोपहर मे रंगोली एवं विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके सफल आयोजन के लिए अतुल माहेश्वरी एवं लोकेश तोषनीवाल को संयोजक नियुक्त किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.