ऑटोमेटिक मशीनो के साथ नारायण सिलाई केन्द्र का उद्घाटन

( 24464 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jun, 19 10:06

ऑटोमेटिक मशीनो के साथ नारायण सिलाई केन्द्र का उद्घाटन

उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ में रविवार को दिव्यांग एवं निर्धन युवाओं के उत्थान एवं पुनर्वास की पहल के रूप में ऑंटोमेटिक मशीनों के साथ नारायण सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। दिल्ली के प्रमुख होटल व्यवसायी रमेश गोयल, वस्त्र निर्यातक शरद गुप्ता व संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव‘ ने केन्द्र का उद्घाटन किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ३५ मशीनों के साथ आरम्भ होने वाले इस केन्द्र में अगले तीन सालों में ५०० मशीने लगाई जाकर करीब एक हजार निर्धन एवं दिव्यांग युवाओं को रोजगार से जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शरीर से होती है, मन से नहीं। दिव्यांगजन में भी ऐसी अप्रतिम प्रतिमाएं होती है, जिनके प्रकटीकरण के लिए उन्हे अवसर प्रदान करने की जरूरत है। नारायण सिलाई केन्द्र इसी दिशा में एक कदम है। वस्त्र निर्यातक शरद गुप्ता ने इस अवसर पर ५०० पोशाकों की नियमित रूप से प्रतिमाह सिलाई का आर्डर दिया। रमेश गोयल ने निर्धन एवं दिव्यांग स्कूली विधार्थियों की स्कूल ड्रेस की सिलाई के १५ हजार मीटर कपडा देने और सिलाई के भुगतान की घोषणा की।

संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव‘ ने कहा कि संस्थान के सिलाई केन्द्र में बनने वाले वस्त्र राज्य के उन स्कूलों को भी निःशुल्क मुहैया करवाएं जाएंगे, जहां कमजोर व निर्धन वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि वाजिब दाम पर अच्छी और मनमाफिक डिजाइन के लिए शहर और उसके बाहर के परिवार व वस्त्र-विक्रेता भी यहां सिलाई करवा सकेगें।

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए सह संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग हों अथवा निर्धन, जिनकी कर्म के प्रति निष्ठा और लगन होगी, वे कभी निराश हो ही नहीं सकते। नारायण सेवा संस्थान के मौजूदा स्वरूप में उनके द्वारा प्रारम्भ में चलाए गए सिलाई केन्द्रों का बहुत बडा योगदान है।

विशिष्ट अतिथ बीना बेन खुल्लर आनंद, कन्हैयालाल राजकोट, हरिसिंह रेवाडी, नंद किशोर बत्रा अलवर, हरिसिंह जयपुर थे। संचालन महिम जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.