चाय पर चर्चा कर सामाजिक समरसता बढाने का किया प्रयास

( 5814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 19 05:06

चाय पर चर्चा कर सामाजिक समरसता बढाने का किया प्रयास

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की और से चल रहे महेश नवमी महेत्सव के 12 दिवसीय कार्यक्रमो की श्रृंखला मे शुक्रवार को समाज मे आपसी समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से बेदह अनूठा कार्यक्रम किया गया। इसके तहत श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन मे समाज के वरिष्ठजनों की चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे 200 से ज्यादा समाजजनों ने हिस्सा लिया।

चर्चा के संयोजक राकेश काबरा ने बताया कि समाज के उत्तरोत्तर विकास पर परिचर्चा के विषय पर बच्चों मे शिक्षा के साथ संस्कार, संयुक्त परिवार के प्रचलन को बढाया जाने जैसे बिंदुओ पर चर्चा की गई और कई निर्णय भी लिये गये।

संयोजक दीपक चेचाणी ने बताया कि चर्चा के दूसरे विषय वैवाहिक दिखावटी रिति-रिवाज पर आधारित परिचर्चा मे शादी मे होने वाले अनावश्यक खर्च को कम करने के लिए खाने के आईटम की सीमा निर्धारित हो इसके लिए समाज के पदाधिकारियों द्वारा इस पर चर्चा हो। शादी समारोह में होन वाले खानो मैं झूँठा न पड़े औऱ इस को युवा संगठन द्वारा क्रियानवित करते हुए महेश नवमीं के खाने मैं इस की विशेष व्यवस्था की जाएगी। समाज मे तलाक के जो मामले आ रहे है, उनमे समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ लोगो की मध्यस्ता करते हुए कोर्ट मे जाने से पहले ही सम्बन्धो को पुनर्भाषित करने का प्रयास किया जाये इस पर निर्णय लिया गया। चर्चा मे वरिष्ट जन,युवाओं के साथ ही खास कर बालिकाओं और महिलाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संगठन के अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि 8 जून शनिवार को माहेश्वरी भवन में अंताक्षरी का आयोजन किया गया है। इसके सफल आयोजन के लिए शिवम मुंदड़ा ओर सुनील सोमानी को संयोजक बनाया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.