खेलो से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है-अनिल कयाल

( 5160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 19 08:06

एस.पी ने यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपियनशिप सीजन.2 के पोस्टर का विमोचन किया

खेलो से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है-अनिल कयाल

चित्तौड़गढ़ - खेलों से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहनी चाहिए ।
यह बात शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 14 जून से शुरू होने वाले यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपियनशिप सीजन-2 ओपन लेवल प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कही । यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल को  यूथ मूवमेंट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की जानकारी दी । इस अवसर पर यूथ मूवमेंट के संरक्षक अनिल सक्सेना, संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना, यूथ मूवमेंट के जिला प्रभारी गौरव शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल गाछा, नगर प्रवक्ता शशांक त्यागी, यूथ मूवमेंट विधार्थी परिषद के सचिव संजय रावल  और ग्रामीण ब्लॉक सचिव विजेन्द्र सिंह चुन्डावत मौजूद रहे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.