विधवा ,तलाकशुदा,एँव निर्धन महिलाओ को इमदाद बांटी

( 5379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 19 06:06

विधवा ,तलाकशुदा,एँव निर्धन महिलाओ को इमदाद बांटी

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी उदयपुर की और से आसपास के गाँवो पलोद्डा के पास महुवाडा में बेवा ,तलाकशुदा,निर्धन महिलाओ को इमदाद खाने के किट्स वितरित किये।

मस्जिद के इमाम को साफा पहनाकर अभिनन्दन किया और वतन मैं खुशहाली की दुआ मांगी।

डॉ ख्ालील अगवानी ने बताया कि ३० जून २०१९ को होने वाले सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक  शादी सम्मलेन की तैयारी चल रही हैँ और रजिस्ट्रेशन चालू हैं। उन्होंने बताया कि लडकियों और लडकों की उच्च तालीम को बढावा देने के लिए सभी तरह की मदद की जायगी। ऑफिस में आकर फॉर्म भरकर मदद ले सकते है। पिछले साल २२ स्टूडेंट्स की मदद की गईं। जिसमें उच्च तालीम वाले भी स्टूडेंट्स थे। एक गुजरात की मुस्लिम लडकी और यूपी की दो लडकियों की पी.एच्.डी करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। उदयपुर और आस पास के स्टूडेंट्स की जरुरत अनुसार मदद की जायगी। इस मौके पर हाजी सलीम अगवानी,शाहरुख्ा अगवानी सहित अनेक सदस्यगण मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.