छात्राओं के लिए समर कैम्प-2019 का शुभारम्भ

( 7425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 19 05:06

छात्राओं के लिए समर कैम्प-2019 का शुभारम्भ

उदयपुर / राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में महाविद्यालय की अध्यनरत छात्राओं के लिए समर कैम्प 2019 ‘कौशल उन्नयन‘ में उद्यमिता एवं कौशल आधारित क्षमता विकसित करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को प्राचार्य डाॅ. ऋतु मथारू ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा, जयपुर ने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उद्यमिता एवं कौशल आधारित क्षमता विकसित करने हेतु सुअवसर प्रदान किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं में ज्ञान वृद्वि के साथ-साथ रोजगारोन्मुख कौशल दक्षता की अभिवृद्वि होगी एवं उन्हें स्वयं को जानने का अवसर प्राप्त होगा। वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. सुधा जैन ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम में भाग लेकर छात्राएं जीवन में आने वाली चुनौतियों का सही तरीके से सामना कर सकेंगी। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. राकेश दशोरा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में लेग्वेंज स्किल, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, योगा एवं मेडिटेशन, फूड प्रिर्जवेशन एवं बेकरी, ब्यूटी एवं वेलनेस ओर इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं मास कम्यूनिकेशन कोर्स का संचालन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में कुल 170 छात्राएं पंजीकृत है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. विनीता कोठारी ने किया एवं आभार डाॅ. मंजू बारूपाल ने जताया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाॅ. अजय चैधरी, डाॅ. नदीम चिश्ति, डाॅ. मंजू त्रिपाठी एवं डाॅ. दीपक महेश्वरी भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.