सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 जुलाई को

( 7443 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 19 05:06

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 जुलाई को

उदयपुर / राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 जुलाई  को प्रातः11 बजे से 1 के मध्य आयोजित होगी।

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ऋतु मथारू ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन काॅलेज शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा राज्य स्तर पर किया जाएगा। आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 2018-19 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इनके अलावा सत्र 2019-20 में 30 जून 2019 तक प्रवेशित विद्यार्थी भी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे,लेकिन सत्र 2019-20 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक निःशुल्क उपलब्ध नहीं करवाई जा सकेगी। परीक्षा के प्रश्न-पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे तथा गलत उतर देने के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रहेगा। विद्यार्थियों से इस प्रतियोगी परीक्षा का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा हेतु आवेदन फाॅर्म विद्यार्थियों की सहायता हेतु आयुक्तालय की वेबसाईट पर इस पत्र के साथ अपलोड किया गया है, जिसे विद्यार्थियों द्वारा आॅफलाईन भरकर 30 जून तक महाविद्यालय में जमा करवाना होगा। विद्यार्थी द्वारा मांग किये जाने पर आवेदन फाॅर्म की प्रति महाविद्यालय में भी उपलब्ध रहेंगी, जिसे छात्राएं शैक्षणिक शाखा से प्राप्त कर सकती है इस आवेदन पत्र का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

इस परीक्षा के राज्य, जिला एवं महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावेगा। यह परीक्षा विद्यार्थियों में प्रतियोगी क्षमता विकास के लिए पूर्णतः निशुल्क अवसर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.