बैडमिंटन में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी दिखाया दम

( 8080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 19 06:06

बैडमिंटन में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी दिखाया दम

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी 2019 के 12 दिवसीय कार्यक्रमों की दूसरे दिन समाज जनों के लिए भूपालपुरा स्थित पिल्स एकेडमी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगठन के खेल मंत्री मयंक मुंदड़ा ओर तरुण असावा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा उद्यमी नीरज छापरवाल ने किया। प्रतियोगिता में 10 से 18 साल के बालक वर्ग में अनंत डागा प्रथम, खुश धुप्पर द्वितीय रहे। 18 से 40 वर्ष  पुरुष वर्ग में पुरु माहेश्वरी प्रथम, दिव्यांशु झंवर द्वितीय रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग में डॉ. मुकेश जागेटिया प्रथम , अतुल माहेश्वरी द्वितीय रहे। महिला वर्ग में सलोनी जागेटिया प्रथम ओर विनिता कालानी द्वितीय रही। 

 

स्लो साइकलिंग ओर स्लो स्कूटी रेस आज

 

संगठन के उपाध्यक्ष हितेश भदादा ने बताया कि महेश नवमी के आयोजनों की कड़ी में शनिवार शाम को आरएमवी ग्राउंड पर डे नाइट महेश्वरी प्रीमीयर लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच खेले गए सेमीफाइनल की विजेता रही दोनों ही टीमों का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इससे पूर्व रविवार 2 जून को समाज की बालिकाओं, महिलाओं, बच्चो ओर पुरुषों के लिए आरएमवी स्कूल मैदान पर ही सुबह 7:30 बजे स्लो साइकिलिंग रेस और स्लो स्कूटी रेस का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर समाजजनों में खासा उत्साह है। महोत्सव के आयोजनों की इसी कड़ी में रविवार शाम को वालीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा । प्रतियोगिता के लिए समाजजनों का उत्साह इस बात से नजर आता है, कि वॉलीबॉल के लिए 12 टीमें बन गयी है जिसमे 72 खिलाड़ी भाग लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.