माहेश्वरी रन के साथ महेश नवमी - 2019 के कार्यक्रमो का आगाज

( 15375 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 19 07:06

माहेश्वरी प्रिमीयर लीग मे दिखा समाजजनों का उत्साह

माहेश्वरी रन के साथ महेश नवमी - 2019 के कार्यक्रमो का आगाज

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी - 2019 के 12 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज शुकवार को फतहसागर पाल पर आयोजित माहेश्वरी रन से हुआ। रन के संयोजक आशीष कोठारी और नरेन्द्र लावटी ने बताया कि माहेश्वरी रन को अशोक बाहेती और लादुलाल मुंदडा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फतहसागर पार्किंग से शुरू हुई इस रन मे समाज के बच्चे जहां स्केटींग करते हुए चल रहे थे वही, संगठन के पदाधिकारी, समाजजन, महिलाएं और युवा पूरे जोश के साथ दौडते हुए रन मे शामिल हुए।


डे - नाईट क्रिकेट हुआ शुरू


महेश नवमी कार्यक्रमों की श्रृंखला मे शुक्रवार शाम को आरएमवी स्कूल मैदान पर डे - नाईट माहेश्वरी प्रिमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज उद्घाटनकर्ता मनीष बाहेती और पियुष मुदडा द्वारा पहली बाॅल खेल कर किया गया। संगठन के खेल मंत्री मयंक मुंदडा ने बताया कि टुर्नामेंट मे समाज की 16 टीमों मे 176 खिलाडी भाग ले रहे है। शुक्रवार को जहां पहले ही दिन समाज जनों ने मैचे मे पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और पहले दिन लीग मैच खेले गये। शनिवार को क्वाटर फाईनल और फाईनल मैच होंगे। जिसके बाद रविवार को फाईनल और रोमांचक मैच खेला जायेगा।


आज होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता


संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री अमित मंत्री और शिवम मुंदडा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के कार्यक्रमों की कडी मे 1 जून को न्यु भुपालपुरा रोड स्थित पिल्स बैडमिंटन ऐकेडमी पर 15 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 8 बजे उद्घाटनकर्ता नीरज छापरवाल द्वारा किया जाएगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.