’विश्व तंबाकू निशेध दिवस पर निःशुल्क शिविर का आयोजन‘

( 6874 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 19 06:06

’विश्व तंबाकू निशेध दिवस पर निःशुल्क शिविर का आयोजन‘

उदयपुर | विश्व तंबाकू निशेध दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ, श्वास व फेफडें रोग विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक व नशामुक्ति विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त निःशुल्क डेंटल चेक-अप, एक्स-रे व पीएफटी एवं रियायती दरों पर अन्य जांचें उपलब्ध कराई गई।

इसके साथ ही मारवाडी युवा मंच, उदयपुर के साझे में परामर्श के लिए आए रोगी व उनके परिजनों को धूम्रपान न करने के शपथ पत्र भरवाए गए एवं तंबाकू से होने वाले दुष्प्राभावों के बारे में अवगत कराया और नशे की आदत छोडने के लिए लोगों को प्रेरित किया। हॉस्पिटल में आए मरीज व उनके परिजनों ने भी नशा छोडने पर अलग-अलग संदेशों के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। गीतांजली हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.