ऑटोनोमस रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेषन पर दो दिवसीय वर्कषॉप का आयोजन

( 11787 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 19 14:05

ऑटोनोमस रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेषन पर दो दिवसीय वर्कषॉप का आयोजन

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर मे राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित ऑटोनोमस रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेषन पर दो दिवसीय वर्कषॉप के आयोजन की षुरूआत हुई। कार्यक्रम की षुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ षुरू हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य २१वीं सदी में षिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक प्लेटफोर्म तैयार करना हैं जहां विद्यार्थी किताबी कीडा न बनकर अपितु इनोवेटिक बनें। तथा ऑटोमेषन आधारित ज्ञान को प्राप्त कर सके।

संस्थान के निदेषक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि इस वर्कषॉप में मुख्य अतिथि के रूप में आर.टी.यू के इवेन्ट कॉर्डिनेटर डॉ. दीपक भाटिया व दिल्ली के गीक्स लैब टेक्नोलोजी प्राईवेट लिमिटेड से दो तकनीकी विषेशज्ञ श्री वैभव गुप्ता व श्री अंषुल वर्मा पधारे। अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि रोजगार तथा होम ऑटोमेषन के लिए रोबोटिक्स एक उभरता हुआ क्षेत्र हैं। तकनीकी तभी सार्थक जब वह मानव जीवन को सार्थक बनाएं। रोबोटिक्स ऑटोमेषन ने मानव जीवन को सरल बनाने के लिए बहुत बडा योगदान दिया हैं ।

डॉ. दीपक भाटिया ने बताया कि रोबोटिक्स ऑटोमेषन को किसी एक क्षेत्र से बांधकर नहीं रख सकते हैं। इसमें इन्जिनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों का समावेष हैं।

मैकेनिकल विभागाध्यक्ष दीपक पालीवाल के अनुसार रोबोटिक्स इन्जिनियरिंग का वह क्षेत्र हैं जहां मैनिपुलेषन तथा प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता हैं। इण्डस्ट्रीज में रोबोटिक्स का उपयोग निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिए किया जाता हैं। कार्यक्रम का संचालन सुरभी मिश्रा द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित सभी गीतांजली परिवार ने सम्मिलित होकर इस वर्कषॉप का लाभ उठाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.