सूरत में  कोचिंग सेंटर में लगी आग 

( 11112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 19 05:05

सूरत में  कोचिंग सेंटर में लगी आग 

सूरत  ।यहां एक वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक ‘‘कोचिंग क्लास’ के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया, जिससे करीब 20 बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही वीडियो में छात्र इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं।अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया, छात्रों ने आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया था। कई बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।मोदी ने प्रभावितों को हर संभव सहायता देने को कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में भयंकर अग्निकांड पर शुक्रवार को गहरा दुख प्रकट किया और गुजरात सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को प्रभावित लोगों को सभी संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।मोदी ने ट्वीट किया, सूरत के अग्निकांड से बहुत दुख हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.