समता ओरडिय़ा को पीएच.डी.

( 7755 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 19 04:05

समता ओरडिय़ा को पीएच.डी.

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग की शोधार्थी समता ओरडिय़ा को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। समता ओरडिया ने प्रो. शूरवीर एस. भाणावत के निर्देशन में, ‘भारतीय बैकिंग उद्योग के लिये वित्तीय स्वास्थ्य पूर्वानुमान प्रतिरूप की खोज में (तंत्रिका नेटवर्क तथा विभेदात्मक विश्लेषण तकनीकों के विशेष संदर्भ में)’ विषय पर शोध कार्य किया। 
समता ओरडिया ने अपने शोधकार्य में भारतीय बैंकिंग उद्योग के लिये एक पूर्वानुमान प्रतिरूप का निर्माण किया। इसके लिये दो सांख्यिकी तकनीकों तंत्रिका नेटवर्क व विभेदात्मक विश्लेषण का प्रयोग किया। इन दोनों तकनीकों से निर्मित पूर्वानुमान प्रतिरूप का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया। शोध के परिणामस्वरूप बैंकों के वित्तीय अनुपातों में से तीन मुख्य वित्तीय अनुपात, रिटर्न ऑन इक्विटी, क्रेडिट डिपोजिट अनुपात व बि$जनेस पर एम्पलॉई प्राप्त हुए। समता ने बताया कि एक निदेशक किसी भी बैंक में निवेश करने से पहले उस बैंक के उपरोक्त लिखित तीन वित्तीय अनुपातों की वेल्यू को पूर्वानुमान प्रतिरूप से प्राप्त समीकरण में स्थापित करके उस बैंक के वित्तीय स्वास्थ्य की जांच कर सकता है। इसी प्रकार बैंकों के वित्तीय स्वास्थ्य की पूर्व में ही जांच करके, उचित कदम उठाकर बैंको के फेल होने की स्थिति को टाला जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.