बच्चों में दांतों की सड़न की वजह बोतल भी बन सकती है

( 20701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 19 07:05

बच्चों में दांतों की सड़न की वजह बोतल भी बन सकती है

आजकल छोटे−छोटे बच्चों में कई तरह की दांतों की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इसकी वजह होता है सही समय पर उनकी ठीक ढंग से केयर न करना। अमूमन बच्चों के दांत जब निकलने शुरू होते हैं तो माता−पिता उन पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण दांतों में सड़न शुरू हो जाती है। कुछ लोग तो सोचते हैं कि दूध के दांत तो टूट जाएंगे, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उनका ख्याल न रखा जाए क्योंकि यह पूरी ओरल हेल्थ को प्रभावित करता है। वैसे बच्चों में दांतों की सड़न की एक मुख्य वजह उनका बोतल से दूध पीना भी होता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.