(एसकेएम) ने विधानसभा की सात सीटों पर जीत हासिल की

( 8448 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 19 05:05

(एसकेएम) ने विधानसभा की सात सीटों पर जीत हासिल की

 गंगटोक । सिक्किम की विपक्षी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने विधानसभा की सात सीटों पर जीत हासिल की है और वह चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं एसडीएफ को तीन सीटों पर जीत मिली है और वह छह पर आगे चल रही है। सिक्किम में 32 विधानसभा सीटें हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम एसडीएफ के प्रमुख पवन चामलिंग पोकलोक कामरंग विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। चामलिंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राई को 2899 वोट से परास्त किया। चामलिंग नामची सिंहीथांग से भी चुनाव लड़े हैं और वह 289 वोट से आगे चल रहे हैं। मौजूदा विधायक और एसकेएम उम्मीदवार सोनम लामा ने संघा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। एसकेएम उम्मीदवार लोकनाथ शर्मा को ग्याल¨शग-बरनायक सीट पर जीत हासिल हुई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.