दक्षिण भारत की बड़ी ताकत बने जगनमोहन रेड्डी

( 15000 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 19 05:05

दक्षिण भारत की बड़ी ताकत बने जगनमोहन रेड्डी

आन्ध्र प्रदेश में वाईएस जगनमोहन रेड्डी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एकतरफा सफलता के बाद दक्षिण भारत की बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आए हैं। प्रदेश की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर कब्जा करने के साथ उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने विधानसभा की 175 सीटों में से 150 सीटों पर कब्जा किया है। आन्ध्र प्रदेश में हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने सफलता की एक नई इबारत लिख दी है। जगनमोहन रेड्डी को जिस तरह की सफलता इस चुनाव में मिली है उससे वह दक्षिण भारत के बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव रहे हों उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ तेलगुदेशम का सूपड़ा साफ कर दिया है। सत्तारूढ़ तेलगुदेशम पार्टी 25 सीटों में से मात्र तीन सीटें गुंटूर, विजयवाड़ा तथा सरीकाकुल्लम पर ही अपनी साख बचाने में कामयाब हुई है। अन्य 22 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं। आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू पिछले कई दिन से केन्द्र में गैर भाजपा दलों की सरकार बनाने के लिए कसरत कर रहे थे और एक के बाद एक विभिन्न नेताओं के दलों से मिल रहे थे लेकिन जिस तरह वह अपने ही राज्य में अपनी साख बचाने में नाकाम साबित हुए हैं उससे उनकी राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी फजीहत हुई है। उन्हें लोकसभा चुनाव में करारी पराजय के साथ साथ विधानसभा में भी करारी पराजय के साथ आन्ध्र प्रदेश की सत्ता गंवानी पड़ी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.