चेयरमैनशिप एण्ड पार्लियामेंटी प्रोसिडिंग विषय पर ट्रेनिंग का आयोजन

( 6855 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 19 10:05

चेयरमैनशिप एण्ड पार्लियामेंटी प्रोसिडिंग विषय पर ट्रेनिंग का आयोजन

जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति की ओर से चेयरमैनशिप एण्ड पार्लियामेंटी प्रोसिडिंग  विषय पर ट्रेनिंग का आयोजन किया जहां जेसीआई इंडिया के नेशनल ट्रेनर सुशील चौधरी ने चेयरमैनशिप कैसे होती है एवं इसका अधिकार और कर्तव्य क्या होता है, किस प्रकार विधेयक संसदीय प्रणाली में लाया जाता है, संसदीय प्रणाली कैसे चलती है, एजेण्डा कैसे बनता है, सिटी अरेजमेन्ट, वोटिंग राइट, अध्यक्ष के अधिकार क्या होते हैं, सदस्य अपनी बात सदन में कैसे रखता है सहित अन्य संसदीय प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया।

प्रारंभ में ट्रेनर का स्वागत करते हुए जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति के अक्षय कौशिक ने बताया की चेयरमैनशिप एण्ड पार्लियामेंटी प्रोसिडिंग के प्रशिक्षण हेतु सुशील चौधरी जेसीआई इंडिया द्वारा अधिकृत चुनिन्दा ट्रेनर्स में से हैं.

ट्रेनिंग में अध्याय के पूर्व अध्यक्ष अक्षय नायर, सचिव रवि सेन, अध्याय के सदस्यों के साथ जेसीआई जोधपुर वीमेन पॉवर की सचिव पूजा जोशी एवं सदस्य भी उपस्थित थे. संयोजन निखिल गुप्ता ने किया.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.