माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम

( 4569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 19 05:05

माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम

काठमांडो  । दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर बुधवार को ‘‘ट्रैफिक जाम’ जैसी स्थिति देखने को मिली क्योंकि 200 से अधिक पर्वतारोहियों ने शिखर पर पहुंचने की कोशिश की। मीडिया में आई एक खबर में बुधवार को यह दावा किया गया।‘‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक कई देशों के पर्वतारोही आज तड़के कैम्प 4 पहुंचे और उन्होंने 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर जाने के अपने रास्ते में दो घंटा से अधिक समय तक इंतजार करने की शिकायत की। अखबार के मुताबिक एवरेस्ट आधार शिविर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा तैनात संपर्क अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने कहा, अत्यधिक ऊंचाई पर चढाई करने वाले गाइडों के सहित 200 से अधिक पर्वतारोही आज तड़के शिखर के लिए रवाना हुए थे..। उन्होंने कहा, कई पर्वतारोही जो अटक गए थे वे बुधवार दोपहर तक चोटी पर पहुंच गए लेकिन इस बारे में सटीक संख्या का पता नहीं चल सका है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.