विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर ध्वजारोहण

( 19687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 19 03:05

समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का होगा सम्मान

विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर ध्वजारोहण

उदयपुर / औदिच्य समाज विकास समिति की ओर से बेडवास स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में जयेष्ठ विद् पंचमी को ध्वजारोहण एवं प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने एवं उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष केशव लाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के तहत  23 मई को प्रातः 8.15 बजे से हवन, 11 बजे ध्वजारोहण एवं आरती, 11.30 बजे से सम्मान समारोह एवं 1.30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा। अध्यक्ष श्री व्यास ने बताया कि सम्मान समारोह में वर्ष 2018-19 में दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक, कक्षा 6 से 9 एवं 11 वीं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक एवं कक्षा 1 से 5 से 5 तक 90 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा खेलकूद में जिला और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, सामाजिक क्षेत्र में विशेष सेवा, स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी में स्वर्ण पदक प्राप्त या अन्य कोई क्षेत्र इसमें समाज के किसी सदस्य का विशेष प्रदर्शन रहा हो, को सम्मानित किया जाएगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.