आज होगी ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति

( 5727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 19 04:05

आज होगी ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति

उदयपुर | भारतीय लोक कला मण्डल, द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत दिनांक १५ मई से चल रही ओडीसी नृत्य कार्यशाला के समापन अवसर पर आज दिनांक २२ मई को भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली प्रेक्षालय में शाम ७.३० बजे से ओडिसी नृत्य कि प्रस्तुतियाँ दी जाएगी ।

संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि लोक कलाओं को आमजन तक पहुचॉने के उद्धेष्य से भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर प्रति वर्श ग्रीश्मकालीन प्रषिक्षण षिविर का आयोजन करता रहा है इसी उद्धेष्य से भारतीय लोक कला मण्डल में एक माह  के ग्रीश्मकालीन प्रषिक्षण षिविर  का अयोजन किया जा रहा है।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेषक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि  इस वर्ष ग्रीश्मकालीन प्रषिक्षण षिविर  में शास्त्रीय नृत्य (’’ओडीसी नृत्य’’) की कार्यशाला  भी आयोजित की गई है जिसमें कोलकत्ता के कृष्णेन्दु साहा ने उदयपुर के प्रतिभावान ६ वर्ष से १३ वर्ष एवं उससे ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिकाओं को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया । उक्त कार्यषाला के अन्तर्गत तैयार नृत्यों की प्रस्तुति कार्यशाला के समापन अवसर पर आज  दिनांक २२ मई को भारतीय लोक कला मण्डल में दी जाएगी । प्रशिक्षणार्थियों कि प्रस्तुति के साथ प्रशिक्षक कृष्णेन्दु साहा भी ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति देगें । डाँ हुसैन ने यह भी बताया की ओडीसी नृत्य के साथ साथ भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा इस ग्रीष्मकालीन शिविर में लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, पेंटिग, पेपर क्राफ्ट, टेराकोटा क्राफ्ट एवं कठपुतली निर्माण तथा संचालन की कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है जिसका समापन २० जून २०१९ को किया जाएगा । भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी दिनांक २५ मई तक अपना पंजीयन करा सकते है ।  उन्होंने बताया की इस प्रस्तुति में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा । 

 

                   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.