के०आर०लॉ क्लासेस सर्वाधिक रिजल्ट देने वाला कोचिंग संस्थान बना

( 9505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 19 09:05

आर जे एस प्रांरभिक परिक्षा मे कोटा के १८ छात्र छात्राओ का हुआ चयन

के०आर०लॉ क्लासेस सर्वाधिक रिजल्ट देने वाला कोचिंग संस्थान बना

कोटा  । आज जारी आर जे एस प्रांरभिक परिक्षा परिणाम मे कोटा के १८ छात्र-छात्राओ ने सफलता हासील की है सभी छात्र-छात्राए कोटा के आर लॉ क्लासेस मे कोचिग कर रहे है। के आर लॉ क्लासेस के निदेशक आर०पी०शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस  बार राजस्थान मे सर्वाधिक रिजल्ट देने वाला हमारा कोचिंग संस्थान रहा है। कोंचिग के सफल होने वाले विधि विधार्थीयो मे अन्जू, दीपीका चतुर्वेदी ,मधु मीणा ,किर्ती चापेकर ,कुनाल रोहिडा ,दिनेश कुमार लोहिया ,पूनम लोहिया ,वैभव शर्मा ,खेलन्ती मीणा, कैलाश ,रूबीना आलम, पारूल शर्मा, अम्रता नामा ,निशान्त राठौर, टीना शर्मा,उमा शर्मा,एवं भगवान मालव ,मनप्रीत के नाम शामिल है। आज जारी परिणाम मे सामान्य वर्ग की कट ऑफ ६० प्रतीशत,सामान्य विधवा ४५ प्रतिशत,सामान्य परिव्यक्ता ४३ प्रतिशत,एस सी वर्ग ४२ प्रतीशत,एस टी ४१ प्रतिशत ,ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) ५४ प्रतिशत, ओ बी सी (नॉन क्रीमीलेयर) परिव्यक्ता ४५ प्रतिशत अंक रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.