मासूम ज़ुनेरा ने रखा रमज़ान के पवित्र माह का  पहला रोज़ा

( 9681 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 19 05:05

के डी अब्बासी

मासूम ज़ुनेरा ने रखा रमज़ान के पवित्र माह का  पहला रोज़ा

कोटा  ।  रमज़ान के पवित्र माह का पहला रोज़ा मासूम ज़ुनेरा ने सोमवार को मंझले रोजे के अवसर पर रखा । मासूम ज़ुनेरा ने  पहला रोजा रखकर अपनी हिम्मत का परिचय दिया है। कक्षा  सात में पढ़ने वाली ज़ुनेरा के पिता इशरत हुसैन केंद्रीय कारागृह में मुख्य प्रहरी के पद पर कार्यरत है तथा मां असमा हुसैन गृहणी है तथा वर्तमान में बोरखेड़ा के फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रहे है   ज़ुनेरा हुसैन तीन भाई  बहनों में सबसे छोटी है। ज़ुनेरा की माता असमा हुसैन  ने बताया की माहे रमजान मुबारक के महीने में ज़ुनेरा ने सब घर वालो को रोजा रखते हुए देखा तो दिल ही दिल में रोजा रखने की ठान ली। भाई बहनों के साथ ज़ुनेरा भी सहरी में उठ गयी उसने भी सहरी करी सहरी खाने के बाद ज़ुनेरा ने कहा की आज मै भी रोजा रखूंगी घरवालों ने सोचा के यह ऐसे ही कह रही है इस पर घरवालों ने समझाया कि गर्मी बहुत है और रोजा भी 16 घण्टे के लगभग हो रहा है। घर वालों के समझाने के बाद भी ज़ुनेरा ने रोजा रखने की बात कही। इसके साथ साथ ही ज़ुनेरा ने  कुरान मजीद की तिलावत भी दिन में  करी। तत्पश्चात शाम को अपना पूरा रोज़ा मुकम्मल किया 

ज़ुनेरा के भाई दानिश हुसैन और बहन रुबिया हुसैन ने बताया कि उनकी छोटी बहन रोजा रखकर बहुत खुश है। इस अवसर पर सभी परिवार के सदस्यों ने शाम को रोज़ा खोलने के बाद  ज़ुनेरा का माल्यार्पण कर मुह मीठा कराया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.