यूथ मूवमेंट ने पाठयक्रम में परिर्वतन पर विरोध प्रकट किया

( 7061 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 19 08:05

यूथ मूवमेंट ने पाठयक्रम में परिर्वतन पर विरोध प्रकट किया

चित्तौडगढ : सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार के द्वारा कक्षा आठ की अंग्रेजी की किताब में जौहर का फोटो हटाकर दुर्ग का फोटो लगाने का विरोध किया है। 

यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि सरकार के शिक्षा मंत्री को सती और जौहर के बारे में जानकारी नही है और इसलिए उन्होने चित्तौड़ की जनता को ठेस पहुचाकर पाठयक्रम में से जौहर का फोटो हटाया है। उन्होने पत्र में बताया कि चित्तौड़ में जौहर सर्वसमाज की महिलाओं ने किया था जिसके कारण जौहर से सभी समाज का गौरव जुड़ा है । सक्सेना ने कहा कि अगर पाठयक्रम में छेड़छाड़ को बर्दाश्त नही किया जाएगा । उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे हस्तक्षेप कर पाठयक्रम में हुए परिर्वतन को रोके । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.