निःशुल्क मधुमेह व नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ

( 8694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 19 03:05

निःशुल्क मधुमेह व नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ

बाडमेर। स्व. पुरूषोतमदास सेवाराम मूथा की स्मृति में बाडमेर जन सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क मधुमेह एवं नेत्र परिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार प्रातः ९ बजे नेत्र ज्योति चिकित्सालय में हुआ। शिविर का शुभारंभ दृष्टि नेत्रालय दाहोद के वरिष्ठ चिकित्सक मेहुल शाह एवं श्रीमती श्रेंया शाह, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, परिषद के अध्यक्ष ताराचंद जाटोल, सदस्य रामरतन खेतावत द्वारा किया गया।

   शिविर शुभारंभ के अवसर पर विशनाराम बाकोलिया, कमलेश जोशी, ओमप्रकाश गुप्ता, परिषद सचिव ओम जोशी, सम्पत लूणिया, पुरूषोतम खत्री, चुन्नीलाल खत्री, जसराज खत्री, धनराज जोशी, किशोर शर्मा, वित सचिव ताराचदं चौपडा, जालमसिंह राजपुरोहित, किशन गौड, अंजु लता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।  बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में अब तक १८० मरीजों का पंजीकरण हुआ है। इनमें से ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन कर दाहोद भेजा जाकर निःशुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे।

आप री रसोई की पहलः रविवार को नेत्र ज्योति चिकित्सालय में आयोजित विशाल नेत्र जांच शिविर में आप री रसोई की और से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। आप री रसोई के संचालक सम्पत लूणिया ने बताया कि बाहर से आए मरीजों एवं गरीब तबके के लोगों के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है, जिसमें २ सब्जी, रोटी, पूडी, नमकीन दिया जा रहा है।

  

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.