फड प्रदर्शनी देख आनंदित हुए बच्चें

( 9129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 19 07:05

फड प्रदर्शनी देख आनंदित हुए बच्चें

उदयपुर, महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर सिटी पैलेस म्यूजियम में प्रदर्शित 56 फीट आकर्षक फड पेंटिंग को देख विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया खूब आनंद।

अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर सिटी पैलेस म्यूजियम में स्कूल के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखा गया था। इस अवसर पर उदयपुर के गुरुनानक पब्लिक स्कूल, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, महाराणा मेवाड विद्या मंदिर, स्कोलर एरिना, संत एंथोनी, दी स्टनवर्ड आदि विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को देखा। देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ आये बच्चों ने भी प्रदर्शनी को जाना। सभी विद्यार्थियों व पर्यटक बच्चों को फाउण्डेशन की ओर से फड पेंटिंग एवं स्टोरी की आकर्षक पुस्तक ‘मेवाड का गौरवशाली इतिहास’ को वितरित किया गया। यही नहीं पुस्तक के साथ बच्चों को चुनिंदा 9 फड चित्रें वाली एक शीट भी दी गई ताकि खेल-खेल में बच्चें उन चित्रें को प्रदर्शनी में ढुँढ सके।

बच्चों को वे चित्र् ढुँढने में बडा मजा आया और वे एक दूसरे मित्रें को बताते भी रहे कि ‘देखों मुझे ये यहां मिल गया।’ इस प्रदर्शनी को देशी-विदेशी सभी बच्चों खूब पसंद किया। मेवाड की इस फड में मेवाड के बारह सौ वर्षों का संक्षिप्त इतिहास प्रदर्शीत था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.