माइक्रो वेस्कुलर डिकम्प्रेशन पद्धति द्वारा चेहरे के दर्द का सफल उपचार

( 6132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 19 06:05

माइक्रो वेस्कुलर डिकम्प्रेशन पद्धति द्वारा चेहरे के दर्द का सफल उपचार


उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक मरीज का माइक्रो वेस्कुलर डिकम्प्रेशन पद्धति द्वारा चेहरे के दर्द का सफल उपचार किया है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि रायपुर (खेमनाथ)भीलवाड़ा निवासी मांगीलाल (65) पुत्र अमराजी गत दो वर्षों से चेहरे के दांयी और तेज दर्द (ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिआ) से पीडि़त था। यह बीमारी एक लाख लोगों में से 1-2 में होती है। इस बीमारी के चलते मांगीलाल खाने-पीने, ब्रश करने में असमर्थ था। यहां तक कि चेहरा छूने पर भी उसे दर्द होता था। 
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस. के. गौतम ने बताया कि गत दिनों मांगीलाल के परिजन उन्हें लेकर पीआईएमएस में आए और न्यूरोसर्जन विभाग में डॉ. अनुराग पटेरिया को दिखाया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीज का माइक्रो वेस्कुलर डिकम्प्रेशन पद्धति द्वारा उपचार किया गया। अब मरीज को दर्द से राहत मिल चुकी है और वह स्वस्थ है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.