भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 4 जुलाई 2019, गुरूवार को 

( 6056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 19 06:05

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 4 जुलाई 2019, गुरूवार को 

प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीया पर स्थानीय जगदीष मन्दिर से जगन्नाथ रथयात्रा समिति के तत्वावधान में निकलने वाली विषाल रथयात्रा इस वर्ष भी दिनांक 4 जुलाई 2019, गुरूवार को दिन में शाही लवाजमें के साथ हाथी घोड़े, बैड़, भजन मण्डलीया अन्य समाजों की झांकिया एवं रथ व रामरेवाडीयों के साथ में दिन में 3.30 बजे मुख्य रथ जगदीष मन्दिर से रवाना होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, भड़भुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, मण्डी, अस्थल चैराहा, आर.एम.वी. रोड़, कालाजी, गोराजी, रंग निवास से भट्टियाणी चैहट्टा होकर पुनः जगदीष मन्दिर पर पहुंचेगी। 

इस विषाल रथयात्रा में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न समाज संगठनों के 300 से अधिक समाजों की भागीदारी रहेगी साथ ही रथयात्रा में बड़ी संख्या में साधु सन्तों को भी निमन्त्रण दिया जावेगा। रथयात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है।

रथयात्रा को अनुषासित व भव्य एवं शाही तरीके से निकालने के लिए धर्मोत्सव समिति एवं रथ समिति के प्रमुख कार्यकर्ता आपस में गहन विचार विमर्ष कर इसकी भव्यता को बढ़ाने के लिए अनेक बैठके करेगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.