अपडेट किया साफ्टवेयर बोइंग ने

( 11191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 10:05

अपडेट किया साफ्टवेयर बोइंग ने

विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 737 मैक्स के साफ्टवेयर से जुड़ी खामी को दूर करने का काम पूरा कर लिया है। अब वह इसकी प्रमाणिकता के लिए अंतिम उड़ान की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।बोइंग ने लायन एयर और इथियोपियन एयरलाइंस हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों में साफ्टवेयर अद्यतन (अपडेट) करने की घोषणा की थी। विमान हादसों के बाद दुनिया भर के देशों ने विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया था। विमानों का परिचालन फिर शुरू करने से पहले बोइंग को प्रस्तावित सुधार पर अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय नियामकों की मंजूरी की जरूरत होगी। उड़ान प्रबंधन पण्राली की इसी खामी को दोनों हादसों का कारण माना जा रहा है। बोइंग के सीईओ डेनिस मुईलेनबर्ग ने बयान में कहा, ‘‘सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमने साफ्टवेयर अपडेट को लेकर सारी इंजीनियरिंग परीक्षण उड़ानें पूरी कर ली हैं और अब इसकी प्रमाणिकता के लिए अंतिम उड़ान की तैयारी कर रहे हैं।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.