लवासा मामले में मीडिया रिपोर्टों पर जाहिर की नाराजगी मुख्य चुनाव आयुक्त ने

( 6655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 09:05

लवासा मामले में मीडिया रिपोर्टों पर जाहिर की नाराजगी मुख्य चुनाव आयुक्त ने

नयी दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आचार संहिता की शिकायतों के निपटारे से जुड़ी बैठकों से चुनाव आयुक्त अशोक लवासा द्वारा खुद को अलग करने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को ‘नाखुशगवार’ बताते हुये कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह की रिपोर्ट से बचा जाना चाहिये था। अरोड़ा ने कुछ मामलों में लवासा की असहमति संबंधी मीडिया रिपोर्टों को गैरजरूरी बताते हुये शनिवार को स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि आयोग की 14 मई को आहूत बैठक में भी लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने की प्रक्रिया से संबंधित मुद्दों के निपटारे के लिये पृथक समूह गठित करने का सर्वानुमति से फैसला हुआ था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.