रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोका गया सिख युवक को

( 6073 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 08:05

रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोका गया सिख युवक को

न्यूयॉर्क  ।  अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे पगड़ी पहने एक सिख युवक को रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोक दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।गुरविन्दर ग्रेवाल (23) शनिवार को मध्यरात्रि के बाद पोर्ट जेफरसन में हार्बर गिल्र पहुंचे थे, लेकिन रेस्त्रां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भोजनालय की नई नीति का हवाला देते हुए पगड़ी पहन कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। स्टोनी ब्रुक विविद्यालय में स्नातक के छात्र ग्रेवाल ने कहा, मैं हैरान, शर्मिंदा और आहत महसूस कर रहा था। इससे पहले पगड़ी पहनने की वजह से मुझे किसी भी प्रतिष्ठान में सेवाएं देने या प्रवेश करने से नहीं रोका गया।’ ‘‘न्यूयॉर्क पोस्ट‘‘ ने कहा, ’गुरविन्दर ने कहा कि उन्होंने प्रबंधक को समझाया कि वह अपने धर्म का पालन करने के लिए पगड़ी पहनते हैं और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.