महान वास्तुकार  पई का निधन

( 6746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 08:05

महान वास्तुकार  पई का निधन

पेरिस । तीक्ष्ण रेखाओं और मजबूत ढांचे के अनोखे चितेरे और जानेमाने अमेरिकी वास्तुकार आईएम पई का निधन हो गया है। उनकी कंपनी की तरफ बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। वह 102 वर्ष के थे।चीन में पैदा हुए पई को पेरिस में बनाए लूव्र पिरामिड के लिए अपार ख्याति मिली पर एक वक्त ऐसा भी था, जब तीस साल पहले करीब 90 फीसद फ्रांसीसी इस इमारत को बेकार की कवायद के रूप में देखते थे। शीशे की बनी इस इमारत को आज आधुनिक वास्तुकला में मील के पत्थर के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा वे वा¨शगटन की नेशनल गैलेरी ऑफ आर्ट, जापान के शिगो में मिन्हो संग्रहालय, बोस्टन में जॉन एफ. कैनेडी पुस्तकालय भवन, कतर के दोहा में म्यूजियम ऑफ इस्लामिक आर्ट जैसी आधुनिक शैली की इमारतों के लिए मशहूर हुए। उन्हें अमेरिका के मेडल ऑफ फ्रीडम, फ्रांस के लीजेंड द ऑनर जैसे अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.