10 का सिक्का मणिपुर में कोई नहीं ले रहा

( 11072 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 08:05

 10 का सिक्का मणिपुर में कोई नहीं ले रहा

इम्फाल । यदि आप मणिपुर में किसी बस से यात्रा करना चाहते हैं या किसी किराने की दुकान में जाते हैं और आपके बटुए में 10 रपए का सिक्का है, तो हो सकता है कि आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से नियमित स्पष्टीकरण के बावजूद मणिपुर के लोग, खासकर छोटे कारोबारी 10 रपए के सिक्के नहीं लेना चाहते। हालांकि कुछ लोग जानते हैं कि 10 रपए का सिक्का चलन में है, लेकिन स्थानीय विक्रेताओं और दुकानदारों में अब भी इसकी वैधता को लेकर संदेह बना हुआ है। सरकारी स्कूल में अध्यापक मांग्लेम्बी ने कहा कि अधिकतर किराना स्टोर 10 रपए के सिक्के नहीं लेते। उनका कहना है कि निजी बैंक इसे स्वीकार नहीं करते। यहां एक स्थानीय बाजार में सब्जी विक्रेता पी पिशाक ने कहा कि उन्हें सटीक कारण नहीं पता लेकिन उनके साथियों ने उन्हें 10 रपए के सिक्के स्वीकार नहीं करने को कहा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.