बाल विवाह की रोकथाम हेतु रैली का हुआ आयोजन

( 8796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 08:05

राजकीय सीनीयर सैकण्डरी कन्या विद्यालय में हुआ शिविर तथा  शपथ दिलाने के पश्चात् केम्प का समापन

बाल विवाह की रोकथाम हेतु रैली का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ’प्रतापगढ न्यायक्षैत्र’ में बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक विशेष कैम्पेन एवं पीपल पूर्णिमा के तहत् हुआ रैली का आयोजन। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्काउट गाईड एवं छात्र-छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम रैली हेतु जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतापगढ़ नगर परिषद प्रांगण से रवाना किया। इस मौके पर पशु क्रुरता निवारण समिति के सचिव एवं बार सचिव अधिवक्ता रमेशचन्द्र शर्मा द्वितीय भी उपस्थित रहे। जिन्होनें अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 
रैली में स्काउट गाईड व छात्राएं बाल विवाह संबंधी नारों की तख्तियां एवं बेनर्स थामें नगर परिषद प्रांगण से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए कन्या विद्यालय पहॅूचें। जहां रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को बिस्कीट, फ्रुटी आदि का वितरण किया गया। विद्यालय पहॅूचने पर समस्त छात्र-छात्राओं व रैली में भाग लेने वालों को एकत्र कर बाल विवाह निषेध केम्प आयोजित किया गया। केम्प में सचिव श्री वैष्णव द्वारा बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई।  
इस रैली में माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सी0ई0ओ0 जिला परिषद वी0सी0 गर्ग, डीवाईएसपी गोवर्धनलाल, जिला शिक्षा अधिकारी, एसटीसी की शिक्षिकाएं, मेडिकल स्टॉफ, प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, पैनल लायर्स, स्काउट लीडर्स, अध्यापक-अध्यापिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित होकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली में स्काउट गाईड एवं अन्य स्कूली छात्र-छात्राऐं सम्मिलित रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.