विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शिविर लगाकर दिया परामर्श, किया जागरूक

( 16330 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 05:05

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शिविर लगाकर दिया परामर्श, किया जागरूक

कोटा । विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर निशुल्क एनसीडी शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें लोगों की उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की निशुल्क जांच की गई।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया की भारत सरकार द्वारा संचालित एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत ३० वर्ष या उससे अधिक आयु के मरीजों की निशुल्क बीपी एवं मधुमेह की जांच की जाती है एवं पाए गए मरीजों को उचित परामर्श देकर उन का निशुल्क उपचार किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य डॉ घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला अस्पताल रामपुरा में निशुल्क जांच शिविर में १०५ मरीजों की उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शॉपिंग सेंटर मे चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश सुवालका द्वारा चिकित्सा संस्थान की समस्त आशाओं को उच्च रक्तचाप के बारे में जानकारी दी गई एवं संस्थान में आने वाले समस्त मरीजों को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरुक किया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रियंका जांगिड ने जिले कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की संतुलित आहार, नियमित व्यायाम  एवं योग अपनाने एवं शराब एवं तंबाकू आदि व्यसनों से बचाव करके ही उच्च रक्तचाप से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति माह में कम से कम एक बार बीपी की नियमित जांच करवाने एवं बीपी अधिक पाए जाने पर चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवाइयां नियमित रूप से लेनी चाहिए।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.