कोटड़ा में नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण

( 17249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 04:05

मेट को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश, अन्य संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही

कोटड़ा में नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण

उदयपुर / जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गठित आकस्मिक जांच दल द्वारा पंचायत समिति कोटडा की ग्राम पंचायत मेवाडों का मठ, मालवा का चैरा,क्यारी, खाम एवं डांग में प्रगतिरत महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों को निरीक्षण किया गया।

मेवाड़ों का मठ के उबीया वाली घाटी से उपला खादरा तक संपर्क सडक मय रपट के कार्य का निरीक्षण करने पर 32 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर 11श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मेट मस्टरोल सहित उपस्थित था। वहीं मेन रोड से सोना/भीमा के घर तक संपर्क सडक मय रपट निर्माण कार्य के वक्त निरीक्षण पर 35 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर 20 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मेट मस्टरोल सहित उपस्थित था।

इसी प्रकार मालवा का चैरा में पालीया फलां सेम थला तक वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर मय चेक डैम निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान 37 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर 13 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मेट अनुपस्थित था।

डांग क्षेत्र में मेन रोड से श्मशान घाट तक संपर्क सडक मय रपट निर्माण कार्य के वक्त निरीक्षण 60 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर 23 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मेट मस्टरोल सहित उपस्थित था। मेन रोड से डामरों का फलां तक संपर्क सडक मय रपट निर्माण कार्य के निरीक्षण के वक्त 3 कारीगर एवं 16 अकुशल श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। मौके पर मेट मस्टरोल सहित अनुपस्थित था। मेन रोड आंगनवाडी से उपली फलीं तक संपर्क सडक मय रपट निर्माण एवं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर मय चेक डैम निर्माण, नाडी निर्माण के कार्यों पर संयुक्त रूप से 2 कारीगर एवं 19 अकुशल श्रमिक मौके पर कार्य करते हुए पाये गये। मौके पर मेट मस्टरोल सहित अनुपस्थित होने से कौनसे कार्य पर कितने श्रमिक नियोजित थे,इसकी जानकारी नहीं हो पायी। वरली स्कूल के नीचे वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर मय चेक डैम निर्माण कार्य के वक्त निरीक्षण वहां 55 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर केवल5 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मेट मस्टरोल सहित उपस्थित था।

इसी प्रकार क्यारी क्षेत्र में हंसा/धूला के घर के पास एनिकट से गाद निकासी एवं शुद्धिकरण कार्य के वक्त निरीक्षण 44 श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर केवल19 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मस्टरोल मंगवाये गये एवं मेट अनुपस्थित था। मस्टरोल में हाजरी नहीं भरी हुई थी, निरीक्षण अधिकारियों द्वारा स्वयं हाजरी की गई। वहीं तिकी मंगरी में बाबु/रामा  के घर के पास गाद निकासी एवं शुद्धिकरण कार्य वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निरीक्षण के दौरान मौके पर मस्टरोल नहीं पाया गया एवं मेट अनुपस्थित था। 14 श्रमिक ही कार्यस्थल पर कार्यरत थे। इसमें 4 बच्चे कार्यरत थे जिनको मौके से हटाया गया। भुमिया खादरा में उपली सडक घाट से श्मशान घाट तक संपर्क सडक पुलिया निर्माण कार्य के निरीक्षण के वक्त 24श्रमिकों के मस्टरोल जारी किये गये थे किन्तु मौके पर केवल 3 श्रमिक ही कार्यरत थे। मौके पर मस्टरोल पाया गया एवं मेट अनुपस्थित था। खाम क्षेत्र में घाटा बोरली में रपट निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया पाई गई व कार्य बंद था। वहीं क्यारी में गाद निकासी एवं शुद्धिकरण कार्य भी बंद मिला।

इन समस्त कमियों के लिये पंचायत समितियांे से संबंधित कार्यक्रम, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है एवं मेट को काली सूची (ब्लेक लिस्ट) में डालने के निर्देश दिये गये है। महात्मा गांधी नरेगा में किसी भी अनियमितता/शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-6127 पर संपर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.