मतगणना तैयारी बैठक संपन्न 

( 3586 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 04:05

मतगणना तैयारी बैठक संपन्न 
जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए आगामी 23 मई को होने वाली जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण की मतगणना से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री यादव ने बैठक में सभी प्रकोष्ठोें के नोडल अधिकारियों से चर्चा कर मतगणना स्थल राजस्थान एवं कॉमर्स कॉलेज पर होने वाली मतगणना से संबंधित आवष्यक व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि चुनाव आयोग के नियमों की कड़ाई से पालना की जाए। अधिकारीगण वीवीपेट से संबंधित सभी नवीनतम व अपडेट दिषा-निर्देषों की पालना सुनिष्चित करें।
 
कलक्टर श्री यादव ने निर्देष दिए कि अधिकारी पूर्व निरीक्षण कर यह सुनिष्चित कर लें कि मतगणना स्थलों पर पानी, बिजली, छाया, प्रकाष, नेट कनेक्टिविटी, टेलीफोन, सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी, आदि सभी आवष्यक व्यवस्थाएं माकूल हों। कार्मिक आवष्यकतानुरूप निर्धारित समय पर पहुंचे और अनावष्यक भीड़ ना हों । भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल का सुचारू प्रबंधन किया जाए। यातायात व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि ट्रेफिक सुगम रहे।
 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर एवं जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण धारा सिंह मीना सहित अन्य सभी चुनाव प्रकोष्ठों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.