जनजाति विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम

( 9699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 04:05

71 विद्यार्थी स्कूटी पाने के हकदार

जनजाति विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम

उदयपुर / जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय उदयपुर के तहत संचालित आवासीय विद्यालय आश्रम इत्यादि छात्रावासों में विज्ञान वर्ग कक्षा 12में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम 91.13 प्रतिशत रहा है इसमें 61 प्रतिशत प्रथम, 37.5 प्रतिशत द्वितीय व 0.87 प्रतिशत तृतीय रहे।

परियोजना अधिकारी गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि पहली बार ऐतिहासिक रूप से जनजाति विभाग में अध्ययनरत छात्रों के इस परिणाम के तहत 71 छात्र-छात्राएं 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने से स्कूटी पाने के हकदार हो गए हैं। परिणाम विगत वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत तथा राज्य के इस क्षेत्र के परीक्षा परिणाम की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक रहा है।

समन्वित प्रयासों से बेहतर परिणाम

जनजाति आयुक्त भवानी सिंह देथा के मार्गदर्शन तथा परियोजना अधिकारी गीतेश श्री मालवीया तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप पांडे की रणनीति व अथक प्रयासों और समस्त वार्डन द्वारा कड़ी मेहनत के फलस्वरूप बेहतर परिणाम प्राप्त हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.