ग्रीष्मकालिन शिविर निखार में एक्युप्रेशर व कुकिंग का दिया प्रशिक्षण 

( 7394 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 19 03:05

महावीर युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ का 12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर

ग्रीष्मकालिन शिविर निखार में एक्युप्रेशर व कुकिंग का दिया प्रशिक्षण 

उदयपुर ।  श्री महावीर युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से विज्ञान समिति सभागार में आयोजित 12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर निखार शुक्रवार को विभिन्न कार्यशाला आयोजित की गई। संयोजिका कुसुम जारोली  एवं सुमन डामर ने बताया कि फिजियोथेरेपी कार्यशाला में रणजीत सोलंकी ने विभिन्न बिमारियों के निदान के लिए व्यायाम का प्रशिक्षण एवं जुम्बा, एरोबिक्स, बोकवा का प्रशिक्षण दिया। धार्मिक ज्ञान पाठशाला में विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने जैन ध्वज, जैन प्रतिक एवं काल चक्र की जानकारी प्रदान की। संयोजिका भारती करणपुरिया ने बताया कि कुकिंग कार्यशाल में प्रशिक्षक निर्मला सोनी एवं बेला जैन ने फाफड़ा, भेलपूरी, नमकीन, लोंग सेव, लहसुन सेव, मसाला मुंगफली, मसाला छोले एवं विभिन्न प्रकार की नमकीन बनाने की विधि बताई। एक्युप्रेशर कार्यशाला में सुशीला मेहता ने माईग्रेन, हाई बीपी, लॉ बीपी, एडी दर्द, रीड की हड्डी के लिए एक्युप्रेशर की जानकारी दी। शिविर में राहुल व प्रियांशु ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया। मंगलचरण मोनिका वस्तावत, स्नेहा सिरोया एवं सेराज चित्तौडा ने कि 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.