कायस्थ समाज ने बैठक कर दस सदस्यों की कमेटी गठित की

( 16865 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 19 07:05

कायस्थ समाज ने बैठक कर दस सदस्यों की कमेटी गठित की


चित्तौड़गढ़र, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,राजस्थान कायस्थ महासभा, कायस्थ विकास परिषद और श्री चित्रगुप्त सभा के प्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल चिकित्सालय परिसर में डा. हेमलता बक्षी के साथ हुए दुव्र्यवहार और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने को लेकर शुक्रवार को सुबह श्री चित्रगुप्त मंदिर में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर दस सदस्यों की कमेटी का गठन किया है।ं 
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डा़ हेमलता बक्षी के साथ हास्पिटल परिसर में दूव्र्यवहार करने की घटना से कायस्थ समाज उद्व्रेलित है । अभी गुरूवार को कायस्थ समाज ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैए अगर जल्दी ही ठोस कार्रवाई नही हुई तो श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के नेतृत्व में आन्दोलन चलाया जाएगा । इस आन्दोलन की रणनीति तैयार करने के लिए दस सदस्यों की कमेटी तैयार की गई है । इस कमेटी में कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्र्रीय सलाहाकार अनिल सक्सेनाए अभाकाम की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राची श्रीवास्तवए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत सक्सेनाए राजस्थान कायस्थ महासभा के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तवए जिला अध्यक्ष अनिल भटनागरए अभाकाम के जिला अध्यक्ष गिरीश भटनागरए कायस्थ विकास परिषद की महिला प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुसुमलता भटनागरए जिला अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तवए महिला जिला अध्यक्ष शांति सक्सेना और श्री चित्रगुप्त सभा की महिला अध्यक्ष अन्जू माथुर को सम्मिलित किया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.