नेत्रहीन बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, आवेदन शुरू 

( 18419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 19 06:05

नेत्रहीन बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश, आवेदन शुरू 


बांसवाड़ा/नेत्रहीन बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए निःशुल्क पढ़ाया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
डूंगरपुर जिले के फलोज स्थित स्वामी विवेकानन्द दृष्टिहीन एवं विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बच्चे का पूरा खर्च उठाया जाएगा। संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के साथ भोजन और आवास भी निशुल्क दिया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष सुखलाल यादव ने बताया कि अभिभावक संस्थान में आकर इस बारे में जानकारी ले सकते है। आवासीय विद्यालय में प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा बेल लिपि अध्यापन, निशुल्क परामर्श केंद्र, निशुल्क पाठ्य पुस्तक सहित विभिन्न सुविधाएं दी जाएगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.