14 जून से होगा भव्य ‘‘आदि महोत्सव’

( 8018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 19 06:05

14 जून से होगा भव्य ‘‘आदि महोत्सव’

 उदयपुर|  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, टीआरआई और  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में  दिनांक 14 से 16 जून 2019 तक ‘‘आदि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त कार्यालय में श्रीमती अंजली राजौरिया, अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय) की  अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन दिनांक 16 मई, 2019  को  किया गया, जिसमें  जनजाति उत्सव ‘‘आदि महोत्सव’’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि  दिनांक 14 से 16 जून, 2019 तक आयोजित होने वाले जनजाति उत्सव ‘‘ आदि महोत्सव’’ में   जनजाति कलाकारों, जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के जनजाति युवा प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुतियॉ दी जाएगी। इसके साथ ही इस अवसर पर आदि शिल्प हाट, सेमीनार, भिŸा चित्रण की प्रदर्शनी और कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
  
‘‘आदि महोत्सव’’ समारोह के प्रथम दो दिवस को राज्य के जनजाति कलाकारों तथा तीसरे दिन जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग द्धारा संचालित छात्रावासों के जनजाति युवाओं द्वारा भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रस्तुतिया दी जाएगी।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर जनजाति कलाओं, संस्कृति एवं आजीविका विषय पर आधारित  सेमीनार  और कार्यशाला  तथा आदि शिल्प हाट का आयोजन किया जाएगा जिसमें हस्त शिल्पकार, गुणीजन आदि को आमंत्रित  किया जाएगा। इसके साथ ही  आदिम जनजातियों द्वारा निर्मित भिŸा चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि  तीन दिवसीय समारोह में लगभग 400 कलाकार, शिल्पी, गुणीजन और विद्वान भाग लेंगे। 

इस अवसर पर श्री दिनेशचन्द्र जैन, निदेशक, टीआरआई, डॉ. लईक हुसैन,  निदेशक, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर, श्री गितेश श्रीमालवीय, परियोजना, टीएडी, उदयपुर,  श्रीमती ज्योति मेहता, संयुक्त निदेशक, टीआरआई, श्री तनेराज सिंह सौढ़ा, कार्यक्रम अधिकारी, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, श्री सी. आर मीणा,  ट्राईफेड, श्री जितेन्द्र माली, सहायक पर्यटन अधिकारी, पर्यटन विभाग,उदयपुर उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.