बागोर की हवेली में ‘‘बाल नाट्य कार्यशाला’’ 23 मई से

( 26921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 19 05:05

बागोर की हवेली में ‘‘बाल नाट्य कार्यशाला’’ 23 मई से

उदयपुर, बालकों में निहित कला प्रतिभा को मुखरित करने तथा ग्रीष्मावकाश के रचनात्मक सदुपयोग के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र् सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा मुख्यालय बागोर की हवेली में ‘‘बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन 23 मई से 6 जून तक किया जायेगा।

केन्द्र के प्रभारी निदेशक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बालकों को रचनात्मक प्रवृत्तियों की ओर मुखरित करने तथा उनमें छुपी कलात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिये मंच प्रदान करने के लिये केन्द्र द्वारा 23 मई से बागोर की हवेली में 6 से 18 वर्ष की आयु के बालकों के लिये नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में गोवा के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री विजय नाईक तथा जोधपुर की रंगकर्मी पूजा जोशी द्वारा बालकों को नाट्य कला की विभिन्न विधाओं अभिनय, मेक अप, गायन, नर्तन आदि का ज्ञान करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आयोजन दो वर्गों में होगा एक वर्ग में 6 से 13 वर्ष की आयु के बच्चे तथा दूसरे वर्ग में 14 से 18 वर्ष की आयु बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला के दौरान दो नाट्य कृतियां तैयार की जावेंगी जिनका प्रदर्शन कार्यशाला के समापन अवसर पर किया जायेगा। केन्द्र निदेशक ने बताया कि कार्यशाला में प्रवेश के इच्छुक बच्चे निर्धारित फार्म केन्द्र से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त कर सकते हैं अथवा केन्द्र वेबसाइट www.wzccindia.com से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यशाला में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.