ग्रीष्मकालिन शिविर निखार में पुडिंग, योग का दिया प्रशिक्षण 

( 15143 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 19 09:05

महावीर युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ का 12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर

ग्रीष्मकालिन शिविर निखार में पुडिंग, योग का दिया प्रशिक्षण 

उदयपुर ।  श्री महावीर युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से विज्ञान समिति सभागार में आयोजित 12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर निखार गुरुवार को को योग, डाइट, नृत्य, कुकिंग व धार्मिक कार्यशाला आयोजित की गई। महिला प्रकाष्ठ महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि अशोका बेकरी डायरेक्ट विक्रम माधवानी एवं परफेक्ट कुकिंग क्लास की डायरेक्टर निर्मला सोनी ने शिविरार्थियों को चोकलेट, नट्स, शॉट्स पुडिंग, स्ट्रोबेरी मूस, मेंगो पुडिंग, मोतीचुर  डिजर्ट, मिक्स, मिक्स फ्रूट राइपल आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि हेल्थ लाईन फिटनेस सेन्टर के रणजीत सोलंकी ने योगा, मेडिटेशन एवं डाईट की जानकारी दी। राहुल वैष्णव एवं प्रियांशु ने नृत्य प्रशिक्षण, गाने वही अदाज नया अदाए नई थीम पर दिया। धार्मिक ज्ञान पाठशाला में तीर्थंकर एवं जैन ध्वज के बारे में जानकारी दी गई। सेवा कार्य में 250 परिण्डे वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंगलचारण रितु मारू, पुष्पा पोरवाल एवं प्रिंयका सिंघवी द्वारा किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.