जिला न्यायाधीश एवं जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन से न्यायालय परिसर में बांधे जायेगें पण्डेरे

( 9900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 19 09:05

पशुक्रुरता निवारण समिति एवं अभिभाशक संघ के संयुक्त तत्वाधान में बांधे जायेगें पण्डेरे

जिला न्यायाधीश एवं जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन से न्यायालय परिसर में बांधे जायेगें पण्डेरे

प्रतापगढ|  जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ माननीय श्री राजेन्द्र कुमार जी शर्मा पशुकुरता निवारण समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रतापगढ माननीय श्रीश्यामसिंह जी राजपुरोहित के मार्ग दर्शन एवं प्रेरणा से पशुक्ररता निवारण समिति प्रतापगढ एवं जिला अभिभाशक संघ प्रतापगढ के संयुक्त तत्वाधान में न्यायालय परिसर में मुक पक्षीयों के पीने के पानी के लिये पण्डेरे बांधने का कार्य दिनांक १७ मई २०१९ को प्रातः ९.३० बजे न्यायालय परिसर से प्रारम्भ किया जावेगा।

                पशुक्रुरता निवारण समिति के कार्यकारी सचिव रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ श्री राजेन्द्र कुमार जी शर्मा, पशुकु्ररता निवारण समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रतापगढ श्री श्यामसिंह जी राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायालय- प्रतापगढ के न्यायाधीश श्रीमती आशा शर्मा, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार जी शर्मा, एन.डी.पी.एस न्यायालय के न्यायाधीश श्री सुनिल कुमार जी पंचोली, एम ए सी टी कोर्ट के न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार जी मेहता, पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश श्री परमवीरसिंह जी चौहान, एडीआर के पूर्णकालिक सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ श्री लक्ष्मीकान्त जी वैष्णव, एसीजेएम प्रतापगढ श्री विक्रम जी सांखला, एसीजेएम अरनोद श्रीमती कुमकुमसिंह, सिविल न्यायाधीश प्रतापगढ श्री कृश्ण कुमार आहारी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सुश्री जयश्री मीणा, पशुकु्ररता निवारण समिति के उपाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अनिल कुमार बेनीवाल, अभिभाशक संघ प्रतापगढ के अध्यक्ष श्री सीपीसिंह जी एवं अभिभाशक संघ के सदस्य पक्षीयों के पण्डेरे बांधने के दौरान उपस्थित रहेगें।

                   पशुकु्ररता निवारण समिति के अधिकारी सचिव श्री के के मीणा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग प्रतापगढ, पशुकु्ररता निवारण समिति के सदस्य जिला प्रमुख श्रीमती सारिका मीणा, नगरपरिषद सभापति श्री कमलेश दोशी, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार बोरदिया अधिवक्ता सचिन पटवा, उप वन संरक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं नगरपरिषद आयुक्त प्रतापगढ पक्षीयों के लिये पण्डेरे बांधने के शुभारम्भ पर उपस्थित रहेगें।

               पशुकुरता निवारण समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रतापगढ श्री श्यामसिंह जी राजपुरोहित के मार्गदर्शन से जिले में मुक पक्षीयों के पीने के पानी के पण्डेरे बांधने का कार्य एवं पशुओं पीने के पानी की व्यवस्था जिले के राजकीय विभाग सामाजिक संस्थाएं एवं आमजन के सहयोग से जिले में अभियान के रूप में इस पूनित कार्य को किया जावेगां

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.