जिला न्यायाधीश ने किया किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण

( 9174 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 19 09:05

जिला न्यायाधीश ने किया किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण

प्रतापगढ|   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष -राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं प्राधिकरण सचिव - लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जिला मुख्यालय पर लोहारिया में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेशण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया।

         सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बाल सम्प्रेशण एवं किषोर गृह का दौरा किया। प्राधिकरण सचिव ने वहां उपस्थित बालकों से बारी-बारी रूबरू होते हुए उनसे सामान्य वार्तालाप किया। सचिव वैष्णव ने बालकों को षिक्षा का महत्व बताते हुए बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी।

         दौराने निरीक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन जज राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं  प्राधिकरण सचिव वैष्णव ने रसाई-घर में पकाये जा रहे भोजन का जायजा लिया। व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई तथा इसके अलावा गृह में अन्य सभी व्यवस्थाएं भी संतोषप्रद पाई गईं।
          निरीक्षण के दौरान प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, प्रतापगढ विक्रम सांखला भी मौजूद रहे। जिन्होनें गृह में उपस्थित बच्चों के लिये ज्ञानवर्धक किताबों का प्रबन्ध करवाकर वितरित करवाई। उक्त निरीक्षण में पूर्व की अपेक्षा सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.