दस्त नियंत्रण पखवाडे के लिए २० से २४ तक आयोजित होंगे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण

( 3605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 19 04:05

दस्त नियंत्रण पखवाडे के लिए २० से २४ तक आयोजित होंगे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण

कोटा  । सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे को लेकर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षणों का आयोजन २० मई से किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि अभियान के संफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिसके मुताबिक २० मई को खैराबाद, २१ को सुल्तानपुर और लाडपुरा, २२ को सांगोद और २४ मई को इटावा ब्लॉक में चिकित्सक, प्रसाविका, आशा आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    २८ मई से ९ जून तक आयोजित होने जा रहे १३ दिवसीय अभियान के दौरान पांच साल तक के बच्चों वाले घरों में दस्त रोग में कारगर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां निःशुल्क वितरित करवाई जाएंगी। इस काम के लिए आषा सहयोगिनियों को प्रति ओरआरएस पैकेट एक रूपया वितरण के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों जैसे सीएचसी, पीएचसी और यूपीएचसी पर भी ओआरएस व जिंक की गोलियों के वितरण के लिए जिंक कॉर्नर बनाए जाएगें।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.